कोरोना कहर : प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 600 के पार, अब तक 50 की हुई मौत

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। शासन एवं प्रशासन द्वारा इसकी रोकथाम के लिये विभिन्न प्रयास किये जा रहे है लेकिन संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 614 हो गई है। वहीँ प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 50 हो गई है। जबकि 51 संक्रमित प्रदेश भर में स्वस्थ हुए है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचनालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 52 नए मामले सामने आये है। जिसके बाद प्रदेश में जो आकड़ा कल शाम तक 562 था, वह आज बढ़कर 614 हो गया है।
इंदौर,उज्जैन, भोपाल में बढे मामले-
रिपोर्ट के अनुसार आज सर्वाधिक 17 मामले इंदौर में सामने आये है। जिसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है। वहीँ शहर में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। प्रदेश में दूसरे सर्वाधिक मामले उज्जैन में सामने आये है। रिपोर्ट के अनुसार यहां 9 नए संक्रमित आने के बाद संख्या 15 से बढ़कर 24 हो गई है। इंदौर,उज्जैन के बाद सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या भोपाल में सामने आई है। भोपाल में आज एक आईएएस सहित आठ नए मामले सामने आये है। यहाँ मरीजों की संख्या 134 से बढ़कर 142 हो गई है।
रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना मुक्त रहे सतना जिले में आज दो संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही रायसेन में 3, खरगौन में 3, होशंगाबाद में 5 ,छिंदवाड़ा में 2 , मुरैना, देवास, जबलपुर, धार में 1-1 मरीज मिले हैं। प्रदेश के कई जिलों में नए संक्रमित मिलने के साथ ही ग्वालियर सहित विभिन्न जिलों में संदिग्धों की रिपोर्टे निगटिव आई है। जिसमें ग्वालियर में जाँच के लिए गए 85 संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए शासन ने 22 जिलों में 278 स्थानों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है।
