Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कमलनाथ ने बुलाई बैठक, उपचुनाव में हार पर होगा मंथन

कमलनाथ ने बुलाई बैठक, उपचुनाव में हार पर होगा मंथन

कमलनाथ ने बुलाई बैठक, उपचुनाव में हार पर होगा मंथन
X

भोपाल। प्रदेश में रिक्त 28 विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ गए है। जिसमें भाजपा में 19 और कांग्रेस ने महज 9 सीटों पर जीत दर्ज की है। परिणाम आने के बाद साफ हो गया है की प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की ही सरकार बनी रहेगी। उप चुनाव में मिली इस हार पर मंथन के लिए आज बुधवार को प्रदेश कांग्रेस द्वारा कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुधवार को बुलाई गई है। यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर होगी।

जानकारी के अनुसार, यह बैठक शाम 6:00 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर आयोजित की जाएगी।इस बैठक में दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, नकुल नाथ मौजूद रहेंगे। 28 विधानसभा सीटों के प्रभारी और हारे हुए प्रत्याशियों को भी बैठक में बुलाया गया है। बैठक में जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस के अध्यक्षों के बाद जिला अध्यक्षों पर भी कार्रवाई होगी। जिन सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है उन सीटों के जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है।माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव परिणामों की समीक्षा की जाएगी तथा आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।


Updated : 12 Oct 2021 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top