मप्र में कांग्रेस इसी हफ्ते घोषित कर सकती है उम्मीदवार, कमलनाथ ने कहा - स्क्रीनिंग कमेटी जल्द लें निर्णय

भोपाल। लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस तैयारियों में जुट गई है। रविवार को पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक में कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए बूथ स्तर पर तैयारियां शुरू करने की सलाह दी। वहीँ स्क्रीनिंग कमिटी को जल्द से जल्द उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के लिए कहा।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, 'हफ्ते भर में मध्यप्रदेश के 50% उम्मीदवार घोषित हो जाएंगे।' वहीं, कमलनाथ ने कहा, 'कुछ दिन में लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित हो जाएगी। अप्रैल के तीसरे हफ्ते में चुनाव हो सकता है। स्क्रीनिंग कमेटी में जो लोग हैं, फौरन फैसला कर लें। अगर दो उम्मीदवारों का फैसला होता है तो उन दो को खबर कर दें। पूरी सूची बनाने के चक्कर में न पड़ें, ताकि जितने उम्मीदवार तय हो जाते हैं, वे तो अपना काम शुरू कर पाएं।'
कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है -
कमलनाथ ने आगे कहा, 'मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार करता रहूंगा। लोगों को बता दें कि उम्मीदवारों को लेकर अभी चर्चा चल रही है, लेकिन आपका नाम फाइनल है। उम्मीदवारों को समय मिलना जरूरी है। हम चुनाव से 20-25 दिन पहले खबर करते हैं। लोकसभा चुनाव में इतने दिन पर्याप्त नहीं होते। भारत जोड़ो न्याय यात्रा 7 मार्च को खत्म हो जाएगी। यात्रा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है। हमें कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है। उनका मनोबल टूटा हुआ है।'
