विश्वविद्यालय में हिजाब पहनी छात्रा ने पढ़ी नमाज, वाइस चांसलर ने बनाई जांच समिति

X
By - स्वदेश डेस्क |28 March 2022 1:34 PM IST
Reading Time: भोपाल। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सागर यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा क्लास रूम में नमाज पढ़ने के मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है। उसकी रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस मामले में वाइस चांसलर ने एक जांच समिति का गठन कर दिया है। उसकी रिपोर्ट आते ही अगली कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा। गौरतलब है कि सागर विश्वविद्यालय में एक छात्रा का हिजाब में कक्षा में नमाज पढ़ते एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद हिंदू संगठनों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी शिकायत की थी। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था।
Next Story
