सिविल अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर,गंदगी देख स्टाफ और CMHO की लगा दी क्लास

छिंदवाड़ाः मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जन स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए कलेक्टर हरेंद्र नारायण औचक निरीक्षण पर निकले। उन्होंने गुरुवार को हर्रई सिविल अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के ही कलेक्टर सीधे वार्ड, ओपीडी, प्रसूति कक्ष, दवा वितरण केंद्र और लैब में पहुंचे और सभी व्यवस्थाओं का करीब से जायजा लिया।
अस्पताल में गंदगी देखकर भड़के कलेक्टर
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अव्यवस्था और साफ-सफाई की कमी देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में स्वच्छता को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दश्त नही की जाएगी। उन्होंने स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि मरीजों को स्वच्छ वातावरण और समय पर बेहतर उपचार उपलब्ध कराना प्रशासन की टॉप प्रायोरिटी है।
संविदा डॉक्टर को कड़ी चेतावनी
इंस्पेक्शन के दौरान कलेक्टर उस डॉक्टर के कक्ष तक भी पहुंचे, जिनके खिलाफ पहले से शिकायतें थीं। इतना ही नहीं उनको नोटिस जारी किया जा चुका है। डॉक्टर को फटकार लगाते हुए कलेक्टर ने कहा 'आप संविदा अवधि में काम कर रहे हैं, जहां ड्यूटी लगती है वहां समय पर मौजूद रहें। लापरवाही करेंगे तो सीधी नौकरी जाएगी। कोई बहाना नहीं चलेगा।'
CMHO को बोले- इनके चक्कर में मत निपट जाना
कलेक्टर ने जिला सीएमएचओ नरेश गुन्नाडे को भी सख्त लहजे में फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जिस डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया है, उसकी जानकारी तक आपको नहीं है, जबकि नोटिस सीधे कलेक्टर की टेबल पर पहुंच रहे हैं। कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा 'इनके चक्कर में आप मत निपट जाना, सीएमएचओ साहब।'
कमी मिलने पर होगी कार्रवाई
निरीक्षण के अंत में कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि साफ-सफाई, स्टाफ उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में तुरंत सुधार किया जाए। उन्होंने कहा कि अगली जांच में किसी तरह की कमी मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
