Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को दी चेतावनी, जनता को लूटने वालों को मैं नहीं छोड़ूंगा

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को दी चेतावनी, जनता को लूटने वालों को मैं नहीं छोड़ूंगा

मुख्यमंत्री ने अस्पतालों को दी चेतावनी, जनता को लूटने वालों को मैं नहीं छोड़ूंगा
X

भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर से उत्पन्न आपदा में इलाज के नाम पर लूट के अवसर तलाशने वालों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने ऐसे अस्पतालों के सख्‍त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की ऐसे लोग जो दवाओं आदि की कालाबाज़ारी कर रहे हैं, जनता से ज्यादा पैसे ले रहे हैं, मैं ऐसे नता को लूटने वालों को छोड़ूंगा नहीं। उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

उन्होंने ट्वीटर पर भी इन अस्‍पतालों के प्रति अपनी नाराजगी जताई। शिवराज ने लिखा 'कोरोना काल में कुछ निजी अस्पतालों में इलाज का अधिक पैसा लेने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे संकट के समय में जनता को लूटने वाले अस्पतालों को मैं नहीं छोड़ूंगा' उन्‍होंने कहा है कि यह मानवता पर संकट है, इसमें हम सबको एकजुट होकर प्रयास करना होगा। राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर अभी कार्य करने की जरूरत है। मतभेदों पर बाद में चर्चा कर लेंगे, अभी जीवन बचाना जरूरी है। व्हीं, मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो उसके लिए भी हेल्थ इंफ़्रा तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, सीटी स्केन आदि मशीनें लगाई जा रही हैं। प्रदेश में 95 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। चौहान ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह जनता का मनोबल बढ़ायें।

Updated : 12 Oct 2021 10:43 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top