Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लगी लू, कल दिल्ली में होने वाली बैठक पर असमंजस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लगी लू, कल दिल्ली में होने वाली बैठक पर असमंजस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लगी लू, कल दिल्ली में होने वाली बैठक पर असमंजस
X

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधवार को अचानक तबियत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उन्हें लू लग गई है, जिसके चलते उनके आज के दो कार्यक्रम रद्द कर दिये गए हैं। फिलहाल, वे चिकित्सकों की सलाह पर अपने निवास पर आराम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधवार को एक बड़ा कार्यक्रम था। वे भोपाल के कुशाभाई ठाकरे कनवेंशन सेंटर में शहरी आवास योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में 500 करोड़ रुपए खाते में ट्रांसफर करने वाले थे, लेकिन उनकी तबियत खराब होने के कारण यह कार्रक्रम रद्द कर दिया गया। इसी तरह बुझवार को ही मंत्रालय में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक भी निरस्त कर दी गई। हालांकि, चिकित्सकों का कहना है कि मुख्यमंत्री चौहान जल्द ठीक हो जाएंगे।

दिल्ली बैठक पर असमंजस -

बता दें कि गुरुवार, 28 अप्रैल को दिल्ली में भाजपा की कोर कमेटी की बैठक है, जिसमें मुख्यमंत्री चौहान को भी शामिल होना है। तबियत खराब होने के कारण वे इस बैठक में शामिल हो पाएंगे या नहीं, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दिल्ली पहुंच भी चुके हैं।

Updated : 1 May 2022 6:06 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top