Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रधानमंत्री मोदी को सीएम शिवराज सहित कई नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी को सीएम शिवराज सहित कई नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी को सीएम शिवराज सहित कई नेताओं ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
X

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उन्हें देश के साथ साथ दुनिया भर से भी बधाई संदेश मिल रहे हैं। भाजपा प्रधानमंत्री का जन्मदिन 14-20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। पीएम मोदी को जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित प्रदेश के भाजपा नेताओं में शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा 'प्रार्थयामहे भव शतायुषी। ईश्वर: सदा त्वां च रक्षतु। राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले संकल्पित कर्मयोगी, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए अविराम कार्य करने वाले मां भारत के सच्चे सेवक, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिवस पर आत्मीय बधाई! एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए अविस्मरणीय कार्यों के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए कहा 'स्वयं को प्रधानसेवक मानकर राष्ट्र उत्थान के लिए दिन-रात कार्य करने वाले विनम्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी ने देश को एक नये आत्मविश्वास, गौरव और गर्व से भर दिया है। अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए भी देश आत्मनिर्भर भारत के महान मंत्र को साधने के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी जी ने धारा 370, तीन तलाक के अभिशाप से देश को मुक्त कर श्रीराम मंदिर के निर्माण व देश में स्वच्छता की अलख जगाने का अभूतपूर्व कार्य किया। आइये, हम सब भी स्वच्छता के प्रयास, गरीबों की सेवा, नियमों के पालन के माध्यम से उन्हें जन्मदिन का उपहार दें।



प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामना -

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा 'सम्पूर्ण विश्व में भारत का मस्तक ऊँचा करने वाले, गरीबों, शोषितों एवं वंचितों की प्रगति के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई एवं मंगलकामनाएँ। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा 'माँ भारती के प्रति आपकी कर्तव्य निष्ठा, नि:स्वार्थ सेवा भाव एवं सपर्मण हम सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें एवं अनंत वर्षों तक इसी तरह देश हित के कार्य करते रहें। मुझे गर्व है कि मैं आपकी इस सेवा यात्रा का हिस्सा बन सका। कोरोना काल की चुनौतियों को भारत के लिए अवसर में बदलने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृणसंकल्प का समर्थन सम्पूर्ण विश्व कर रहा है, मुझे पूरा विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का सपना जल्द ही पूरा होगा एवं हम विश्वगुरु भी बनेंगे।

गृहमंत्री ने दी बधाई -

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा 'माँ भारती के सच्चे सपूत और करोड़ों भारतीयों के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। नया भारत आपके निर्णायक नेतृत्व में आत्मनिर्भर होकर विश्व गुरु बने। ईश्वर से आपके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूँ।

Updated : 17 Sep 2020 8:11 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top