Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रभारी मंत्रियों को रात्रि भोज के लिए बुलाया, इस नीति पर चर्चा संभव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रभारी मंत्रियों को रात्रि भोज के लिए बुलाया, इस नीति पर चर्चा संभव

अभी हाल ही सौंपे है जिलों के प्रभार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रभारी मंत्रियों को रात्रि भोज के लिए बुलाया, इस नीति पर चर्चा संभव
X

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सभी मंत्रियों को जिले के प्रभार बांटने के बाद डिनर पर बुलाया है। सूत्रों के अनुसार ये बैठक मुख्यमंत्र्री आवास पर आयोजित होगी। इस बैठक में जिलों के विकास से जुड़ी आगामी रणनीति पर चर्चा होगी।

बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री इस दौरान तबादले को लेकर शासन की नीति मंत्रियों को बताएंगे। जिले के प्रभार मिलने के बाद मंत्रियों को तबादले के अधिकार पर मुख्यमंत्री करेंगे चर्चा।गौरतलब है की मुख्यमंत्री ने कल सभी मंत्रियों के बीच जिलों का प्रभार बांट दिया।

  • मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को इंदौर,
  • मंत्री गोपाल भार्गव को जबलपुर, निवाड़ी
  • मंत्री तुलसीराम सिलावट को ग्वालियर, हरदा,
  • मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत, भिंड
  • मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, शिवपुरी
  • मंत्री प्रदुम्मन सिंह तोमर, अशोक नगर व गुना
  • मंत्री सुरेश धाकड़, दतिया
  • मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को टीकमगढ़, विदिशा,
  • मंत्री कुँवर विजय शाह को सतना,
  • मंत्री जगदीश देवड़ा को उज्जैन, कटनी,
  • मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को देवास, आगर-मालवा,
  • मंत्री बिसाहूलाल सिंह को मण्डला, रीवा,
  • मंत्री भूपेन्द्र सिंह को भोपाल
  • मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को होशंगाबाद, सिंगरौली,
  • श्री बृजेन्द्र सिंह यादव को शाजापुर,
  • राज्य मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया को रतलाम
  • ओमप्रकाश सखलेचा को छतरपुर, सिवनी,
  • मंत्री हरदीप सिंह डंग को बड़वानी, बालाघाट,
  • राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को शहडोल
  • राज्य मंत्री रामकिशोर (नानो) कांवरे को उमरिया, पन्ना,
  • मंत्री भारत सिंह कुशवाह को मुरैना, श्योपुर,
  • राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार को बैतूल, झाबुआ

Updated : 12 Oct 2021 10:24 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top