Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में डाले 1576 करोड़ रुपये, कहा - कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में डाले 1576 करोड़ रुपये, कहा - कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के खातों में डाले 1576 करोड़ रुपये, कहा - कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है
X

भोपाल। मप्र के नए मुख़्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज बुधवार को लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त जारी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग की 12 पेंशन स्कीम के 56 लाख हितग्राहियों के खातों में भी 341 करोड़ ट्रांसफर किए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा - सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है। कहते हैं कि दे ही नहीं सकते...। जब आज राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। तुमने तो कभी नहीं दी, देने वालों पर उंगली उठाते हो। अपने बाप का क्या जाता है, राम की चिड़िया राम के खेत खाओ मोरी चिड़िया भर-भर पेट। आपका है आपको ही दे रहे हैं।'

राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को राज्यस्तरीय लाडली बहना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कन्या पूजन से की। उन्होंने 15 जनवरी तक मनाए जाने वाले महिला सशक्तीकरण सप्ताह की शुरुआत महिलाओं को उपहार में कंगन और मिठाई देकर की। इसे मकर संक्रांति उत्सव नाम दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार लाड़ली बहना की राशि डाल रही है, पता नहीं कांग्रेस के लोगों का पेट क्यों दुखता है। कहते हैं कि दे ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि जब आज राशि देते देख रहे तो कहते हैं कि अब दे दी, अगली बार नहीं देंगे। तुम उम्मीद में बैठे रहो, हम हर बार देते रहेंगे। तुमने तो कभी नहीं दी, जो दे रहे हैं, उन पर उंगली उठा रहे हो।

Updated : 10 Jan 2024 8:25 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top