Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > इंदौर का सबसे स्वच्छ शहर बनना गर्व और प्रसन्नता का क्षण: मुख्यमंत्री शिवराज

इंदौर का सबसे स्वच्छ शहर बनना गर्व और प्रसन्नता का क्षण: मुख्यमंत्री शिवराज

इंदौर का सबसे स्वच्छ शहर बनना गर्व और प्रसन्नता का क्षण: मुख्यमंत्री शिवराज
X

भोपाल। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए शहर के नागरिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा की च्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोडक़र न केवल इतिहसा रचा है, बल्कि स्वच्छता के मामले में देश व प्रदेश का मान भी बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा की - 'इंदौर ने देश के साथ ही मध्यप्रदेश का भी मान बढ़ाया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश के इंदौर को चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला। इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोडक़र इतिहास रचा है। यह करिश्मा शहर की जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था। मैं इंदौर समेत सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं और भरोसा दिलाता हूूं कि हम साथ-साथ ऐसे ही चलेंगे और स्वच्छ के साथ समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना भी पूरा करेंगे।'


गर्व और प्रसन्नता का क्षण

उन्होंने लिखा है कि - 'इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मध्यप्रदेशवासी संकल्पित हैं। शुभेच्छाओं के लिए आभार!' उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि - 'आज मध्यप्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार!'

गृह मंत्री मिश्रा ने भी दी बधाई

वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को चौथी बार स्वच्छता का खिताब मिलने पर सभी इंदौरवासियों को बधाई को दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि -'सभी इंदौरवासियों को बधाई। एक बार फिर स्वच्छता का सिरमौर बनकर आप सबने साबित किया है कि साफ-सफाई इंदौर की सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए इंदौर के सम्माननीय नागरिकों, सफाईकर्मियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं।'


Updated : 23 Aug 2020 1:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top