Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > सीएम चौहान लॉकडाउन 4 को लेकर जनता से करेंगे चर्चा

सीएम चौहान लॉकडाउन 4 को लेकर जनता से करेंगे चर्चा

सीएम चौहान लॉकडाउन 4 को लेकर जनता से करेंगे चर्चा
X

भोपाल। केंद्र सरकार ने रविवार को लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा कर दी।लॉकडाउन के इस चरण को 31 मई तक बढ़ाया गया है। इस चरण में लॉकडाउन को अपने अनुसार पालन कराने की जिम्मेदारी राज्यों को दी गई है। प्रदेश में लॉकडाउन कैसा होगा इसकी जानकारी देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात 8 बजे जनता के सामने आएंगे। सरकार आज तय करेगी कौन से जिले रेड, ऑरेंज और ग्रीन में होंगे।

लॉकडाउन-4 की रूपरेखा और इसके स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि भोपाल, इंदौर, उज्जैन और बुरहानपुर जिले में जिस तरह कोरोना के पाॅजिटिव केस मिल रहे हैं। इन्हें रेड जोन में ही रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने रेड जोन वाले क्षेत्रों को बफर में बदलने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा है। जिससे साफ़ है कि रेड ज़ोन के कुछ इलाके सील होंगे। हालांकी ग्रीन एवं ऑरेंज जोन में कुछ राहत मिल सकती है।बता दें इससे पहले सीएम चौहान रविवार को प्रदेश की जनता से फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन होने वाले थे। लेकिन यह कार्यक्रम कुछ कारणों से रद्द हो गया था।





Updated : 19 May 2020 6:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top