Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > शहडोल में 6 नवजातों की गई जान, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

शहडोल में 6 नवजातों की गई जान, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

शहडोल में 6 नवजातों की गई जान, सीएम ने बुलाई आपात बैठक
X

भोपाल/शहडोल। शहडोल जिले के कुशाभाउ ठाकरे अस्पताल में दो और बच्चों की मौत हो गई है।पिछले 48 घंटों में यहां 6 बच्चों की जान जा चुकी है। जिला अस्पताल में भर्ती 6 शिशुओं की मौत का मामला बेहद गरमा गया है।शहर के लोग शिशुओं की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। नवजातों की इन मौतों ने शहड़ोल की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने नवजातों की मौत की जाँच के निर्देश दे दिए है। वहीँ दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें नवजातों की मौत के कारणों एवं स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा होगी।

जिम्मदारों पर हो सकती है कार्यवाही -

बता दें की इससे पहले कल जिला अस्पताल में भर्ती चार नवजातों की मौत हो गई थी। इनमें से कि तीन बच्चे पीआईसीयू में और एक बच्चा एसएनसीयू में एडमिट था।नवजातीं की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन का कहना है की सभी बच्चे गंभीर स्थिति में थे।जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। इन इकाईयों में अलग-अलग ड्यूटी कर रहे हैं। वहीँ ये खबर जैसे ही शहडोल से भोपाल पहुंची तो हंगामा मच गया। मुख्यमंत्री ने इस मामले खुद संज्ञान लेते हुए तत्काल स्वस्थ्य अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है। जिसमें वह पूरे मामले की जानकारी लेंगे। माना जा रहा है की इस मामले में लापरवाही सामने आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

इन बच्चों की हुई मौत -

पुष्पराज उम्र चार माह

राज कोल उम्र तीन माह,

प्रियांस उम्र दो माह,

निशा उम्र तीन दिन


Updated : 12 Oct 2021 11:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top