भोपाल में दिखा चिपको आंदोलनः पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों से चिपक कर की बचाने की अपील

भोपाल में दिखा चिपको आंदोलनः पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ों से चिपक कर की बचाने की अपील
X
अयोध्या बाइपास के पास कटे पेड़ों को श्रद्धांजलि देकर पर्यावरण प्रेमियों ने 2 मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने कहा कि विनाश की कीमत पर भोपाल की जनता विकास बर्दाश्त नहीं करेगी।

भोपालः पर्यावरण से प्यार करने वाले शहर के जिम्मेदार नागरिक पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों के प्रति प्रेम दिखा चुके हैं। इसके बाद भी विकास के नाम पर हरे-भरे 40-50 साल पुराने पेड़ों को काटा जा रहा है। इससे शहर की हवा प्रदूषित होगी। पर्यावरण को वैसे ही भारी संकट है।

पूरे देश में 66% जिले प्रदूषण के कारण बहुत बुरी हालत में है। प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुश्किल होता जा रहा है। दिल्ली की तरह भोपाल में भी बढ़ती गाड़ी फैक्ट्री कचरा जलाने पटाखे चलाने से पहले ही बहुत प्रदूषण है। उसके बाद हरियाली उजाड़ दी जाएगी तो यह गंभीर संकट आम जनजीवन के लिए भारी पड़ जाएगा।

सरकार वापस ले पेड़ काटने का फैसला

कैंसर जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है इसलिए सरकार को पेड़ काटने का निर्णय वापस लेकर ऐसा विकास नहीं करना चाहिए। जो सड़के बनतीं हैं उन पर अतिक्रमण हो जाता है। जनता जैसे पहले परेशान थी वैसे ही परेशान होती रहती है तो अतिक्रमण को हटाया जाए। इससे यातायात सुगम हो जाएगा और हरियाली भी बच जाएगी

इसके साथ ही गुरुवार के दिन अयोध्या बाईपास पर भारी संख्या में पहुंचे महिला, बच्चे और बुजुर्गों ने पेड़ों को बचाने की अपील की। इसके साथ ही काटे गए पेड़ों के प्रति अपना दुख दिखाते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया।

Tags

Next Story