जिनके साथ प्रेसवार्ता की, उन्होंने ही लगाए आरोप: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर जातियों व संप्रदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने का प्रकरण दर्ज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर जातियों व संप्रदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने का प्रकरण दर्ज
X

अशोकनगर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर मिथ्या साक्ष्य के आधार पर जातियों व संप्रदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने का प्रकरण दर्ज किया गया है। यह प्रकरण जिले के मुंगावली थाने में शुक्रवार को दर्ज किया गया।

प्रकरण जिन व्यक्तियों के शपथ पत्र के आधार पर मुंगावली पुलिस ने दर्ज किया है, उनके साथ 25 जून को ओरछा में श्री पटवारी ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी। अब उक्त व्यक्तियों ने 26 जून को कलेक्टर अशोकनगर के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत किया है कि उन्हें कुछ स्थानीय नेता जीतू पटवारी के पास ओरछा ले गए थे।

जहां उन्हें मोटरसाइकल देने और जीवन भर खर्च पानी देने का लालच देकर जबरन कैमरे के सामने मानव मल खिलाने के आरोप लगवाए गए। इसके बाद मुंगावली थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित अन्य पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), 196 (1)(सी), 197(1)(सी), 229(2), 237, 353(1)सीे) में प्रकरण दर्ज किया है।

दरअसल, मुंगावली थाना क्षेत्र के मूडरा बड़वाह गांव के युवक गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी ने 25 जून को ओरछा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लेकर आरोप लगाए थे कि विकास यादव एवं उनके साथियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और जबरदस्ती मानव मल खिलाया गया।

26 जून को इन्हीं दोनों युवकों ने अशोकनगर कलेक्टर के समक्ष शपथ पत्र प्रस्तुत कर लेख किया कि हमारे साथ विकास यादव एवं अन्य द्वारा केवल मारपीट की गई थी और मोटर साइकल छुड़ाकर रख ली गई थी।

किंतु कुछ स्थानीय नेता उन्हें ओरछा ले गए और जीतू पटवारी के साथ बैठा दिया। वहां श्री पटवारी ने भीड़ से अलग ले जाकर दोनों भाइयों को समझाया कि आपको मानव मल खिलाने के आरोप लगाने हैं। इसके बदले में मोटर साइकल देने और जीवन भर खर्चा पानी देने का लालच उन्हें दिया गया था। दोनों भाइयों ने शपथ पत्र में उल्लिखित किया है कि उन्हें मानव मल नहीं खिलाया गया। यह बात असत्य है।

Tags

Next Story