Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > प्रदेश में आज थमेंगे बसों के पहिये, किराया वृद्धि की मांग पर ऑपरेटरों की हड़ताल

प्रदेश में आज थमेंगे बसों के पहिये, किराया वृद्धि की मांग पर ऑपरेटरों की हड़ताल

प्रदेश में आज थमेंगे बसों के पहिये, किराया वृद्धि की मांग पर ऑपरेटरों की हड़ताल
X

भोपाल। प्रदेश में आज शुक्रवार को बसों के पहिये थमे रहेंगे। पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में बस आपरेटर कल शुक्रवार को सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। आइएसबीटी बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने भी प्रदेश एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल किशोर तिवारी ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन बसों का किराया पिछले एक साल से नहीं बढ़ाया गया है। इसी को लेकर गत दिवस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य में शुक्रवार को प्रात: 5 बजे से शनिवार प्रात: 5.00 बजे तक बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके बाद बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि बस ऑपरेटर प्रदेश सरकार से लगातार डीजल, टायर, स्पेयर पाट्र्स के मूल्यों में वृद्धि के कारण किराए में वृद्धि की मांग करते आ रहे हैं। इससे पहले 18 सितम्बर 2020 में किराया नियंत्रण बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें 50 प्रतिशत किराया वृद्धि की सहमति बनी थी, लेकिन सरकार ने इस संबंध में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। अब डीजल के दाम भी 90 रुपये तक पहुंच गए हैं। किराया बढ़ाने की मांग को लेकर अभी सांकेतिक हड़ताल की जाएगी और यदि मांग पूरी नहीं की गई तो बस ऑपरेटर अनिश्चिकालीन हड़ताल कर बसों के पहिए जाम कर देंगे।

Updated : 12 Oct 2021 10:55 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top