दमोह के गंगा जमुना स्कूल पर चल सकता है बुलडोजर, गृृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिये संकेत

X
By - स्वदेश डेस्क |12 Jun 2023 2:11 PM IST
Reading Time: भोपाल/वेबडेस्क। दमोह के गंगा जमुना स्कूल में हिजाब मामले के खुलासे के बाद स्कूल की मुश्किलें बढती जा रही है। अब तक स्कूल में धर्मांतरण से लेकर टेरर फंडिंग तक बड़े खुलासे हो चुके हैं। अब जल्द ही इस स्कूल के संचालकों के ठिकानों पर बुल्डोजर चल सकता है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेेत दिये हैं।
गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दमोह के विवादित गंगा जमुना स्कूल में कथित धर्मांतरण के मामले में जांच सही दिशा में जा रही है। जांच की जा रही है। प्याज के छिलकों की तरह एक के बाद एक कर परतें खुलती जा रही हैं। जो फरार हैं, उनकी जितनी भी फिरका परस्त ताकतें हैं, माफिया हैं, उन पर बुलडोजर तो चलता ही है।
Next Story
