बहुजन समाज पार्टी ने जारी की तीसरी सूची, 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

X
By - स्वदेश डेस्क |7 Oct 2020 7:34 PM IST
Reading Time: भोपाल। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है।भाजपा और कांग्रेस के बाद साथ चुनाव मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में 9 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
राजेंद्र सिंह कंषाना को दिमनी, राहुल डंडोतिया को सुमावली, बिलिम भंडारी को अशोकनगर, वीरेंद्र शर्मा को मुंगावली, राजेश नागर को हाट पिपलिया, ओम प्रकाश मालवीय को बदनावर, गोपाल प्रसाद अहिरवार को सुरखी, भालसिंह पटेल को नेपानगर एवं सुशील सिंह परस्ते को अनूपपुर से टिकट मिला है। इससे पहले बसपा ने पहली सूची में 8 एवं दूसरी सूची में 10 सीटों पर उम्मीद्वारों के नाम की घोषणा की थी।
Next Story
