Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > भाजपा सकारात्मक बदलाव लाती है, लड़ाने और बांटने के काम करती है कांग्रेस: वीडी शर्मा

भाजपा सकारात्मक बदलाव लाती है, लड़ाने और बांटने के काम करती है कांग्रेस: वीडी शर्मा

भाजपा सकारात्मक बदलाव लाती है, लड़ाने और बांटने के काम करती है कांग्रेस: वीडी शर्मा
X

भोपाल। कांग्रेस पार्टी हमेशा समाज को बांटने और एक-दूसरे से लड़ाने का काम करती रही है। 'बेटी है तो लड़ सकती है' यह नारा कांग्रेस की इसी सोच का परिचायक है, जो समाज को बांटने, विघटन लाने का एक और प्रयास है। जबकि भारतीय जनता पार्टी जो काम करती है, उनसे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं और मध्यप्रदेश में बेटियों का बढ़ता प्रतिशत इसका जीवंत उदाहरण है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि कांग्रेस 'बेटी है तो लड़ सकती है' की बात करके समाज को विभाजित करने और लड़ाने की बात कर रही है। जबकि भाजपा की सोच है कि 'बेटी है तो पढ़ सकती है।' उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकारें बेटियों को बचाने से लेकर उन्हें पढ़ाने तक के प्रयास कर रही हैं। शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मध्यप्रदेश में पहले जहां 1000 बेटों पर 912 बेटियां हुआ करती थीं, शिवराज सरकार की लाड़ली लक्ष्मी और अन्य योजनाओं के परिणामस्वरूप अब प्रदेश में 1000 बेटों पर 958 बेटियां हैं। शर्मा ने कहा कि मेरा सभी से आग्रह है कि कांग्रेस के इस नारे पर न जाएं, बेटियों को पढ़ने दें और उन्हें देश के लिए कुछ करने दें। लड़ने-लड़ाने की बात न करें।

Updated : 21 Jan 2022 2:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top