भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

X
By - स्वदेश डेस्क |29 Jun 2020 1:45 PM IST
Reading Time: भोपाल। प्रदेश के रीवा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्यसभा चुनावों में वोटिंग के दौरान शामिल हुए भाजपा विधायक दिव्याराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।बताया जा रहा है की वह राज्यसभा चुनावों के दौरान विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के पास ही बैठे थे। इसके बाद तबियत खराब होने पर दिव्यराज सिंह ने 20 जून से खुद को आइसोलेशन में रखा था।दिव्यराज सिंह के कोरोना संक्रमित मिलने की खबर सामने आते ही उनके महल के दरवाजे बंद कर दिए गए है। पूरे इलाके को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया
दरअसल, रीवा राजघराने के राजकुमार और सिरमौर भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में अब तक तीन विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके है। इससे पहले कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी और भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी कोरोना संक्रमित हो चुके है।
Next Story
