Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > 6 से 10 जून के बीच होगी भाजपा की 120 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

6 से 10 जून के बीच होगी भाजपा की 120 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

6 से 10 जून के बीच होगी भाजपा की 120 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
X

भोपाल। मध्य स्वदेश संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने अभियान शुरू किया है। कोरोना संकटकाल के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस अभियान में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से केन्द्रीय नेता आमजन से जुड़ेंगे। अभियान के तहत देश भर में 1000 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होंगी।

मध्यप्रदेश में 6 से 10 जून के बीच 120 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होंगी। 6 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित पार्टी के अन्य नेता वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आमजन से जुड़ेंगे। दूसरी तरफ प्रदेश की हर विधानसभा के प्रबुद्धजन और कार्यकर्ता इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे

Updated : 5 Jun 2020 3:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vinod Dubey

Journalist from Bhopal


Next Story
Top