टिकट ना मिलने से नाराज पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

Uma shankar Gupta
X

पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक 

भोपाल। भोपाल में जहां एक ओर भाजपा में टिकट वितरण को लेकर हंगामा चल रहा है। वहीँ भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट से टिकट के प्रबल दावेदार पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की तबिय्यत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुप्ता के हॉस्पिटल में एडमिट हो जाने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटना शुरु हो गई।

बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता को हार्ट अटैक पड़ा है। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार गुप्ता को माइनर अटैक आया है। उनके बीमार होने की खबर फैलते ही अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक इकठ्ठा हो गए है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।

गौरतलब है कि उमाशंकर गुप्ता भी भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे हालांकि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। पार्टी ने उनकी जगह भाजपा महामंत्री भगवान दास सबनानी को मैदान में उतारा है।

Tags

Next Story