भोपाल के जवाहर नवोदय विद्यालय से दो छात्र लापता, परिजन स्कूल पहुंचे

भोपाल के रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से दो छात्रों के लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । तीन दिनों से दोनों छात्रों का कोई पता नहीं चल पाया है। परिजन सोमवार को सीधे स्कूल परिसर पहुंचे और प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए.
कौन हैं लापता छात्र?
लापता छात्रों की पहचान अंकित गुर्जर, निवासी बैरसिया और धीरज गुर्जर, निवासी राजगढ़ जिला के रूप में हुई है दोनों कक्षा में उपस्थित नहीं मिले और तीन दिनों से स्कूल, पुलिस और परिजन उनकी खोज में लगे हुए हैं। परिजनों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा किसकी जिम्मेदारी है? स्कूल पहुंचने पर परिजन दुखी और नाराज़ दिखाई दिए। उन्होंने कहा बच्चों की सुरक्षा स्कूल की जिम्मेदारी थी , तीन दिन बीतने के बाद भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है . इसमें स्कूल प्रबंधन की लापरवाही दिखाई दे रही है। परिजनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी मदद की गुहार लगाई है।
अटेंडेंस जांच में मिसिंग पाए गएः स्कूल प्रबंधन
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया अटेंडेंस जांच के दौरान दोनों छात्र मिसिंग पाए गए थे , इसकी जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत FIR दर्ज कराई है. शिकायत रातीबड़ पुलिस थाने में दर्ज की गई है। मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई है। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहा है
पुलिस ने जांच शुरू की
रातीबड़ पुलिस ने दोनों छात्रों की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। छात्रों के संभावित संपर्क नंबरों और लोकेशन की तलाश की जा रही है . पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि तलाशी अभियान तेज किया गया है और दोनों को जल्द खोज लिया जाएगा।
