भोपाल मंडल में ट्रेन संचालन होगा दोगुना, 16 नई ट्रेनों का रास्ता होगा साफ

भोपाल मंडल में ट्रेन संचालन होगा दोगुना, 16 नई ट्रेनों का रास्ता होगा साफ
X
भोपाल मंडल के चार स्टेशनों पर कार्य पूर्ण होने के बाद ट्रेन संचालन दोगुना होगा और 16 नई ट्रेनों का संचालन संभव होगा।

भोपालः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निर्देश पर पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति एवं निशातपुरा रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन संचालन संख्या दोगुनी की जाएगी। इसके लिए रेल प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया हैं। इस कार्य के पूरे होते ही उक्त तीनों स्टेशनों से लगभग 16 नई ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। वही संत हिरदाराम नगर से 5 कोचिंग ट्रेनों की स्टेबलिंग क्षमता बढ़ाएगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में फिलहाल भोपाल और कमलापति स्टेशन से 30 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्गम और संचालन हो रहा है, जोकि प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यों के पूर्ण होने के पश्चात 60 फीसदी तक बढ़ जाएगा। इसके अतिरिक्त 98 कोचों की वृद्धि से कोचिंग क्षमता में इजाफा होगा।

रानी कमलापति स्टेशन

रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेनों की संचालन क्षमता बढ़ाने महत्वपूर्ण कार्य शुरू किए गए हैं। इनमें आईओएच शेड, 3 पिट लाइनों का नवीनीकरण, प्लेटफॉर्म 4 एवं 5 को पृथक करने यार्ड, अतिरिक्त लूप एवं स्टेबलिंग लाइन, यार्ड रीमॉडलिंग फेज-दो एवं तीन शामिल हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने से रानी कमलापति स्टेशन पर कुल 7 अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन हो सकेगा।

भोपाल रेलवे स्टेशन पर मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

भोपाल रेलवे स्टेशन में वर्तमान में 65,000 यात्री प्रतिदिन, मेले/पीक ऑवर में यात्री संख्या 20,000 प्रति घंटा तक हो जाती है। इस स्टेशन पर नया मुख्य भवन, द्वितीय प्रवेश भवन, आधुनिक कॉनकोर्स, 2 नए एफओबी, 33 लिफ्ट, 30 एस्केलेटर, 1200 मल्टी-लेवल वाहन पार्किंग, स्मार्ट स्टेशन, ग्रीन बिल्डिंग, सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं का कार्य प्रगति पर हैं।

मेगा कोचिंग मेंटेनेंस हब बनेगा निशातपुरा स्टेशन रेलवे

निशातपुरा स्टेशन को भोपाल के मेगा कोचिंग मेंटेनेंस हब के रूप में विकसित कर रही है। यहां वंदे भारत ट्रेनों का मेंटेनेंस डिपो, नए पिट लाइन का निर्माण, स्वचालित कोच वॉशिंग प्लांट, व्हील लेथ लाइन, ईओटी क्रेन, लिफ्टिंग जैक, प्रशासनिक भवन आदि का विकास प्रस्तावित है। यहां अमृत भारत/एलएचबी कोचों के लिए अतिरिक्त लूप लाइनों एवं आइलैंड प्लेटफॉर्म का प्रावधान किया जा रहा है। इन कार्यों से निशातपुरा से 4 अतिरिक्त ट्रेनों के उद्गम की क्षमता विकसित होगी।

संत हिरदाराम नगर स्टेशन

संत हिरदाराम नगर स्टेशन को महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के दौरान अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन को ध्यान में रखते हुए यार्ड रीमॉडलिंग एवं अतिरिक्त लूप/स्टेबलिंग लाइनों का प्रावधान प्रस्तावित है, जिससे 5 कोचिंग ट्रेनों की स्टेबलिंग क्षमता बढ़ेगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैश्य के निर्देश पर पश्चिम मध्य रेलवे ने कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वलयन कर रही है। भारतीय रेलवे की योजना में वर्ष 2030 तक भोपाल, रानी कमलापति, निशातपुरा और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन संचालन एवं कोचिंग हैंडलिंग क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन सभी कार्यों को तत्काल, अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक श्रेणियों में स्पष्ट समयसीमा के साथ क्रियान्वित किया जा रहा है।

Tags

Next Story