Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > कांग्रेस ने उपचुनाव से पहले दिग्गज नेताओं को दी प्रदेश की जिम्मेदारी

कांग्रेस ने उपचुनाव से पहले दिग्गज नेताओं को दी प्रदेश की जिम्मेदारी

कांग्रेस ने उपचुनाव से पहले दिग्गज नेताओं को दी प्रदेश की जिम्मेदारी
X

भोपाल l प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 समर्थकों द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस हाईकमान प्रदेश कांग्रेसमें बड़े बदलाव कर रही है l एआइसीसी ने प्रदेश कांग्रेस में सी पी मित्तल तथा कुलदीप इंदोरा को पार्टी सचिव नियुक्त कर मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया है। इस पूरे बदलाव को उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले मुकुल वासनिक को मध्यप्रदेश कांग्रेस का कार्यवाहक प्रभार सौंपा था। प्रदेश में कांग्रेस द्वारा की गई ये नियुक्तियां उपचुनाव से जोड़कर देखी जा रही है l

इसके साथ ही कांग्रेस ने महाराष्ट्र के नेता हर्षवर्धन सपकाल और वर्षा गायकवाड़ को हटाकर दिल्ली के सीपी मित्तल व राजस्थान के कुलदीप इंदौरिया को प्रभारी सचिव बनाया गया है l कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी दी l माना जा रहा है कि कांग्रेस इन उपचुनावों के माध्यम से फिर कम बैक की तैयारी में है, हालांकि ये बदलाव कितना सही होता है तो ये आने वाला वक्त ही बताएगा।


Updated : 17 May 2020 1:41 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top