Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > सेना ने 48 घंटे में बनाया कोरोना केयर सेंटर, एसिंप्टोमेटिक मरीज़ों को रखा जाएगा

सेना ने 48 घंटे में बनाया कोरोना केयर सेंटर, एसिंप्टोमेटिक मरीज़ों को रखा जाएगा

सेना ने 48 घंटे में बनाया कोरोना केयर सेंटर, एसिंप्टोमेटिक मरीज़ों को रखा जाएगा
X

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए लोकहित में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से सेना के जवानों ने स्टेशन कमांडर आशुतोष शुक्ल के नेतृत्‍व में महज 48 घंटे में अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर तैयार किया है। इसकी शुरुआत सोमवार को हो गई।इसे लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि कोविड महामारी में सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में जिस प्रकार पूरे देश की रक्षा करने के लिये तत्पर सेना मुस्तैदी से लगी रहती है, उसी प्रकार इस संकट के दौर में सेना ने 150 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर शुरू कर सहयोग प्रदान किया है।

सारंग ने बताया कि यह सेंटर भोपाल में सेवा और सुविधा देगा। इसके लिये राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। जल्द ही यहाँ 10 लीटर वाले ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इस सेंटर को चिकित्सकीय सहयोग के लिये सिविल अस्पताल, बैरागढ़ से लिंक किया गया है। भोपाल की तरह ही जबलपुर में भी सेना की मदद से कोविड केयर सेंटर खोला जायेगा। वहीं, इस आर्मी कोविड सेंटर के भी प्रारंभ होने से विभिन्न अस्पतालों में आ रहें कोविड मरीजों के उपचार में राहत मिलेगी, साथ ही कोविड डेडिकटेड अस्पतालों पर कोविड मरीजों के भर्ती होने का दबाव कम होगा।

यहां पर एसिंप्टोमेटिक कोविड मरीज़ों को रखा जाएगा-

स्टेशन कमांडर आशुतोष शुक्ल ने बताया कि आर्मी कोविड सेंटर में तैयार 150 बिस्तर के अस्पताल में एसिंप्टोमेटिक कोविड मरीज़ों को रखा जाएगा। ऐसे मरीजों जिनके घरों में बुजुर्ग, गर्भवती महिला, बच्चे होने पर परेशानी हो रही है। साथ ही ऐसे पॉजिटिव मरीज को जो होम आइसोलेशन में रह रहें हैं उनके घरों में जगह नहीं है और उनको आवश्यकता है कि वह डॉक्टर की निगरानी में रखें जाएं, ऐसे लोग इस सेंटर में आकर अपना बेहतर तरीके से इलाज करा सकते हैं, आइसोलेशन में रह सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर पर लोगों को बेहतर तरीके से कोरोना (कोविड-19) वायरस से सामना करने के संबंध में बताएंगे। इसके साथ ही यहां पर प्रतिदिन आर्मी डॉक्टरों के चिकित्सक तथा स्टॉफ द्वारा टीम अपने आधुनिक संसाधनों के साथ 24x7 उपस्थित रहेंगी।

महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से 40 बेड रिजर्व-

इस कोविड सेंटर पर सेना द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से 40 बेड रिजर्व रखें गये हैं। इसके लिए अलग से विशेष बैरक की व्यवस्था की गई है। इन बैरकों के पास ही मोबाइल फूड किचेन भी रखा गया है। जिसमें भर्ती मरीजों के लिए नाश्ता, चाय, पानी और खाने की व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही आपातकालीन स्थिति में हेल्थ केयर व्यवस्था के लिए एम्बुलेंस भी पूरे समय उपलब्ध रहेगी और ऑक्सीजन की आपात व्यवस्था के लिए ऑक्सीजन कन्सट्रेटर का भी इंतजाम रखा गया है।इसके साथ ही डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी भी करती रहेगी। यदि किसी मरीज की स्थिति थोड़ी भी बिगड़ती है तो उन्हें तुरंत ही डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाएगा। निरंतर इनका ऑक्सीजन लेवल भी चेक किया जाएगा और आवश्यकता होने पर उनको तुरंत विशेष उपचार भी दिए जाने की सुविधा की गई है। उल्लेखनीय है कि बैरागढ़ स्थित थ्री-ईएमई सेंटर मे जवानों ने 48 घंटों में यह सेंटर तैयार कर दिया। यहाँ के जवानों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है। यहाँ मरीज के मनोरंजन, भोजन, योग आदि की व्यवस्था भी की गई है।

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top