Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > इंदौर में फिर चला एंटी माफिया अभियान, बदमाश का अवैध निर्माण हटाया

इंदौर में फिर चला एंटी माफिया अभियान, बदमाश का अवैध निर्माण हटाया

इंदौर में फिर चला एंटी माफिया अभियान, बदमाश का अवैध निर्माण हटाया
X

इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रशासन ने आज एक बार फिर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। आज सुबह जिला प्रशासन की टीम ने आकाश नगर इलाके में स्थित बदमाश रघुवीर के अवैध मकान को ध्वस्त कर दिया।कार्यवाही के दौरान महिलाओं ने मकान के दस्तावेज दिखाते हुए कार्यवाही का विरोध किया लेकिन प्रशासन ने एक नहीं सुनी। अपनी कार्यवाही जारी रखी।

जानकारी के अनुसार, बदमाश रघुबीर ने आकाश नगर इलाके में अवैध मकान बना रखा था। जिसे तोड़ने के लिए मदाखलत टीम जेसीबी और पोकलेन मशीन के साथ पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई परिवार की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया। बता दें कि प्रदेश सरकार एंटी माफिया मुहिम चला रही है। जिसके तहत पुलिस ने 15 बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है, जो लंबे समय से अवैध कब्जे कर रखे हैं। अब उन पर लगाकार कार्रवाई हो रही है। इससे पहले प्रशासन कम्प्यूटर बाबा और उनके करीबी रमेश तोमर के अवैध निर्माणों को भी ध्वस्त कर चुकी है।

Updated : 12 Oct 2021 11:09 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top