अमित शाह का मंगलवार को अचानक भोपाल दौरा तय, मप्र में कुछ बड़ा होने की लगी अटकलें

अमित शाह का मंगलवार को अचानक भोपाल दौरा तय, मप्र में कुछ बड़ा होने की लगी अटकलें
X
कैलाश विजयवर्गी ने आज दिल्ली में अमित शाह मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मप्र का दौरा करने का निर्णय लिया

भोपाल। मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए है। इसी बीच अब खबर आई है की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल मंगलवार को भोपाल आ रहे है। उनका ये दौरा अचानक तय हुआ है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गी ने आज दिल्ली में अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने मप्र का दौरा करने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है, माना जा रहा है की अमित शाह अपने इस दौरे और कोई बड़ा निर्णय ले सकते है।

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार अमित शाह अपने भोपाल दौरे के दौरान संगठन पदाधिकारियों की बैठक ले सकते हैं।वे चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा कि नेताओं के बीच कामकाज के औपचारिक बंटवारे और जिम्मेदारी को लेकर चर्चा हो सकती है। बता दें कि भाजपा ने हाल ही में तेज-तर्रार नेता भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है।

एक नाजर में अमित शाह का भोपाल दौरा -

  • कल शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।
  • भाजपा कार्यालय में बैठक लेंगे।
  • चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा |
  • चुनाव के लिए बनी समितियों प्रजेंटेशन देखेंगे।
  • रात 11 बजे दिल्ली के रवाना होंगे।

Tags

Next Story