Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > एमपी पीएससी की 2020 में होने वाली सारी परीक्षाएं स्थगित

एमपी पीएससी की 2020 में होने वाली सारी परीक्षाएं स्थगित

एमपी पीएससी की 2020 में होने वाली सारी परीक्षाएं स्थगित
X

भोपाल/नई दिल्ली। कोरोना संकट और कोर्ट में लंबित ओबीसी आरक्षण मामले के चलते मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ( एमपी पीएससी ) ने साल 2020 में होने वाली सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। एमपी पीएससी ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। एमपी पीएससी ने अपनी वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जारी नोटिस में लिखा है, 'राज्य सेवा परीक्षा एवं आयोग द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आरक्षण से संबंधित प्रकरण मानमीय न्यायालय में विचाराधीन होने से एवं कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में लॉकडाउन के कारण म.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा जारी वर्ष 2020 की आगामी परीक्षाओं के कैंलेंडर को स्थगित किया जाता है। आगामी कैलंडर यशाशीघ्र जारी किया जाएगा।'

2020 की परीक्षाओं के अलावा पीएससी की साल 2019 की ही काफी परीक्षाएं इस साल होना थीं। इनमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2019, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 और वन सेवा 2020, राज्य अभियांत्रिकी परीक्षा-2020, मेडिकल ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा, खनिज अधिकारी, वैज्ञानिक अधिकारी सहित 2020 की ही कुल 11 परीक्षाएं शामिल हैं।

पिछले साल की राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा, सहायक संचालक किसान कल्याण व कृषि विस्तार और सहायक संचालक किसान कल्याण व कृषि विकास सांख्यिकी परीक्षा इसी साल होना थी, जो नहीं हो पाएंगी।

Updated : 24 July 2020 8:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top