Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > लॉकडाउन के बाद इस दिन होगी 10वीं, 12वीं की बची हुई परीक्षाएं

लॉकडाउन के बाद इस दिन होगी 10वीं, 12वीं की बची हुई परीक्षाएं

लॉकडाउन के बाद इस दिन होगी 10वीं, 12वीं की बची हुई परीक्षाएं
X

भोपाल। प्रदेश में कोरोना आपदा के कारण घोषित हुए लॉकडाउन की वजह से 10वीं एवं 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। लॉकडाउन की वजह से दोबारा होने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लॉकडाउन खत्म होते ही 15 दिन के भीतर बाकी बची परीक्षाएं करवाने के लिए टाइम टेबल जारी करने का ऐलान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार 17 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद शिक्षा मंडल 10 दिन के अंदर शेष बची हुई परीक्षाओं को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा के तुरंत बाद ही सभी कॉपिया जांचकर जून तक 10वीं एवं 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। शिक्षा मंडल ने लॉकडाउन के दूसरे चरण में 10वीं एवं 12वीं के परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के आदेश जारी कर दिए थे। जिसके बाद सभी शिक्षक घर बैठ कर परीक्षाओं के मूल्यांकन कर रहे थे।


Updated : 3 May 2020 2:18 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top