रेत के अवैध उत्खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: कुरवाई क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन, ट्रेक्टर ट्राली सहित एक पनडुब्बी जब्त

कुरवाई क्षेत्र में रेत का अवैध उत्खनन करते एक पोकलेन मशीन, ट्रेक्टर ट्राली सहित एक पनडुब्बी जब्त
X

अमित शुक्‍ला, विदिशा – मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की कुरवाई तहसील में खनिज विभाग की टीम ने कुरवाई क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्यवाही की है। जिसमें एक पोकलेन मशीन, एक ट्रेक्टर ट्राली, सहित एक पनडुब्बी मशीन को जब्त कर कुरवाई थाने में खड़ा किया गया है।

प्राप्त जानकारी व सूत्रों के अनुसार पूरी नवागत कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देशों पर खनिज विभाग के अधिकारी मेहताब सिंह रावत द्वारा की गई है। बता दें कि रेत का यह अवैध कारोबार कुरवाई क्षेत्र की ग्राम लेटनी में बेतवा नदी से चल रहा था। स्वदेश ने पूर्व में खबरों के माध्यम से प्रशासन को रेत के अवैध कारोबार के मामले में सचेत किया था।

खनिज विभाग की इस बड़ी कार्यवाही में श्री रावत के अलावा सहायक जिला खनिज अधिकारी पंकज वानखेडे, खनिज निरीक्षक राजीव कदम और विदिशा होमगार्ड के जवान शामिल हैं।

बिना अनुबंध के चल रहा था उत्खनन

पनडुब्बी से रेत के खनन के अभी तक किसी का कोई अनुबंध नहीं हुआ है फिर भी अवैध उत्खनन कर्ता बेतवा नदी खोखला करने के लिए कवायद करते रहते हैं और बिना अनुमति के ही कुरवाई के ग्राम लेटनी की बेतवा नदी में पोकलेन मशीन, पनडुब्बी से उत्खनन जारी था जिस पर खनिज विभाग ने धावा बोलकर सामग्री जप्त की है ओर सूत्रों के अनुसार प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है।

पूर्व में 16 स्थानों के लिए मिली थी अनुमति

जब पिछली बार रेत के उत्खनन के लिए टेंडर होकर अनुमति दी गई थी तब विदिशा जिले में 16 स्थानों के लिए अनुमति दी गई थी उस समय भी जो टेंडर में शर्तें नीयत थी उसमें तय था कि पनडुब्बी का उपयोग नहीं होगा और हाथ व छनने से रेत निकाली जायेगी लेकिन पूर्व में रेत के अवैध उत्खनन कर्ताओं ने साठगांठ के माध्यम से खूब रेत निकाली ओर 16 स्थानों पर अनुमति के बाबजूद करीब 4 दर्जन से अधिक आधा सैकड़ा करीब 50 स्थानों से रेत का अवैध कारोबार हुआ अब फिर रेत के तस्कर उसी पेटर्न पर रेत का अवैध कारोबार प्रारंभ करने की कवायद कर रहे हैं।

Tags

Next Story