Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > आयुष मेले में विभिन्न रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा

आयुष मेले में विभिन्न रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा

आयुष मेले में 534 लोगो ने कराया उपचार

आयुष मेले में विभिन्न रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा
X

आमला/वेब डेस्क। भारत सरकार एवं म. प्र. शासन आयुष विभाग द्वारा विकासखंड आमला के ग्राम खेड़लीबाजार में आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र परिसर में विकासखंडस्तरीय आयुष मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अतुल पारखे सरपंच, योगेश रघुवंशी पूर्व सरपंच, सचिन बिहारिया, दिगंबर बारस्कर, ओम प्रकाश नायक सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


आयुष मेले में विभिन्न रोगों का उपचार आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा द्वारा किया गया। कुल 534 लोगो ने मेले में परामर्श प्राप्त किया। जिसमे 507 आयुर्वेद के, 27 होम्योपैथी के लाभार्थी रहे। 45 लोगो को योग परामर्श दिया गया। 25 लोगो को आयुष क्योर ऐप की जानकारी दी गई एवं अतिथियों को हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों की जानकारी देकर औषधीय पौधों का वितरण किया गया।

मेले में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता महादुले, डॉ. राहुल झरबडे, डॉ. आशीष बंसकार, डॉ.युवराज सूर्यवंशी सीएचओ, डॉ.विद्या मालवीय सीएचओ एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ ने अपनी सेवाएं दी।

Updated : 19 May 2023 4:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Vikki Pardhi

Reporter - Amla, Dist. Betul


Next Story
Top