Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > आप ने सिंगरौली से रानी अग्रवाल को दिया टिकट, अब तक 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

आप ने सिंगरौली से रानी अग्रवाल को दिया टिकट, अब तक 70 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

Rani agarwal
X

रानी अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया

भोपाल। आम आदमी पार्टी ने मप्र की प्रदेश अध्यक्ष सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल को विधानसभा का टिकट दिया है। पार्टी ने उन्हें सिंगरौली सीट से मैदान में उतारा है। आप अब तक प्रदेश की 70 सीटों प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

सिंगरौली में भाजपा ने रामनिवास शाह को और कांग्रेस ने रेनू शाह को उम्मीदवार बनाया है। रानी अग्रवाल के मैदान में उतरने से यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। बता दें कि मेयर चुनाव में रानी अग्रवाल ने भाजपा के चंद्र प्रताप विश्वकर्मा को करीब 9 हजार वोट से हराया था। पहले यह सीट भाजपा के कब्जे में थी

जानकारों का कहना है कि भाजपा ने सामान्य वर्ग की सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार को टिकट दिया था। जिससे नाराज सवर्णों ने आप को वोट दिया और रानी अग्रवाल ने जीत दर्ज की। अब एक बार फिर यहां सिंगरौली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

Updated : 23 Oct 2023 8:45 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top