Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > मप्र में 32 दलबदलुओं ने लड़ा विधानसभा चुनाव, 9 को मिली जीत, 23 को हार

मप्र में 32 दलबदलुओं ने लड़ा विधानसभा चुनाव, 9 को मिली जीत, 23 को हार

BJP and Congress
X

मप्र में 32 दलबदलुओं ने लड़ा विधानसभा चुनाव

भोपाल। मप्र में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 163 सीटों पर जीत मिली है। इसके साथ ही प्रदेश दल बदलने वाले नेताओं के परिणाम की भी चर्चा होने लगी है। इस चुनाव में कांग्रेस ने दूसरे दलों से आए 17 नेताओं को टिकट दिए थे। जिसमे से 15 विधायक चुनाव हार गए है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे 11 नेताओं को टिकट दिया था। जिसमें से 4 उम्मीदवार हार गए। वहीँ बसपा द्वारा 4 सीटों पर उतारे चरों प्रत्याशी हार गए।

आइए देखें लिस्ट -

भाजपा के टिकट पर लड़े दल-बदलुओं का परिणाम


नाम किस पार्टी से आए सीट परिणाम

सिद्धार्थ तिवारी

कांग्रेस

त्योंधर

4746 वोटों से जीते

सचिन बिरला

कांग्रेस

बड़वाह

5499 से जीते

बृजबिहारी पटैरिया

कांग्रेस

देवरी

27223 वोट से जीते

छाया मोरे

कांग्रेस

पंधाना

28816 वोट से जीती

राकेश शुक्ला

सपा

मेहगांव

22010 वोट से जीते

नरेंद्र सिंह कुशवाह

सपा

भिंड

14146 वोट से जीते

अंबरीश शर्मा

बसपा

लहार

12397 वोट से जीते

हीरेंद्र सिंह बंटी

कांग्रेस

राघौगढ़

4505 वोट से हारे

प्रदीप जायसवाल

निर्दलीय

वारासिवनी

1003 वोट से हारे

विक्रम सिंह राणा

निर्दलीय

सुसनेर

12645 वोट से हारे

मोनिका शाह बट्टी

गोंगपा

अमरवाड़ा

25086 वोट से हारी

कांग्रेस के टिकट पर लड़े दल-बदलुओं का परिणाम -


नाम किस दल से आए सीट परिणाम

अभय मिश्रा

भाजपा से आए

सेमरिया

637 वोट से जीते

भंवर सिंह शेखावत

भाजपा से आए

बदनावर

2976 वोट से जीते

बोध सिंह भगत

बीजेपी से आए

कटंगी

21931 वोट से हारे

जनाथ यादव

बीजेपी से आए

कोलारस

50973 वोट से हारे

रश्मि पटेल

बीजेपी से आए

नागौद

20430 वोट से हारे

दीपक जोशी

बीजेपी से आए

खातेगांव

12542 वोट से हारे

गिरिजाशंकर शर्मा

बीजेपी से आए

होशंगाबाद

39522 वोट से हारे

समंदर पटेल

बीजेपी से आए

जावद

2364 वोट से हारे

यादवेंद्र यादव

बीजेपी से आए

मुंगावली

5422 वोट से हारे

नीरज शर्मा

बीजेपी से आए

सुरखी

2178 वोट से हारे

अमित राय

बीजेपी से आए

निवाड़ी

17157 वोट से हारे

रामकिशोर शुक्ला

बीजेपी से आए

महू

73845 वोट से हारे

राकेश सिंह

बीजेपी से आए

भिंड

14146 वोट से हारे

गेंदूबाई चौहान

बीजेपी से जुड़ी

नेपानगर

44805 से हारी

कपिध्वज सिंह

सपा से आए

गुढ

2493 वोट से हारे

चरणसिंह यादव

सपा से आए

बिजावर

32462 वोट से हारे

जीवनलाल सिद्दार्थ

बसपा से आए

गुन्नौर

1166 से हारे


Updated : 7 Dec 2023 2:16 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top