Home > राज्य > मध्यप्रदेश > भोपाल > 18 वर्षीय ऐश्वर्य ने भारत को दिलाया ओलिंपिक कोटा

18 वर्षीय ऐश्वर्य ने भारत को दिलाया ओलिंपिक कोटा

18 वर्षीय ऐश्वर्य ने भारत को दिलाया ओलिंपिक कोटा
X

भोपाल। मप्र राज्य शूटिंग अकादमी भोपाल के 18 वर्षीय राइफल शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कतर में चल रही 14वीं एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में सटीक निशाना लगाते भारत को ओलिंपिक कोटा दिला दिया है। वे अकादमी के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिसने टिकट टू टोक्यो हासिल किया है।

इससे दो दिन पहले भोपाल की चिंकी यादव पिस्टल में कोटा दिला चुकी हैं। इस तरह शूटिंग में भारत अब 15 कोटे हासिल कर चुका है। इनमें से छह तो इसी चैंपियनशिप में मिले हैं। ऐश्वर्य इस इवेंट में कोटा हासिल करने वाले संजीव राजपूत के बाद दूसरे भारतीय हैं। उनके अलावा मेराज अहमद और अंगद सिंह ने भी रविवार को कोटा हासिल किया है।

ऐश्वर्य ने 50मी. राइफल थ्री पोजीशन इंडिविजुअल में 1168 अंक हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फिर फाइनल में 449.1 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे यहीं ही नहीं रुके। टीम इवेंट में उन्होंने चैन सिंह और पारुल कुमार के साथ 3477 अंक अर्जित कर देश को दूसरा ब्रॉन्ज दिलाया।

Updated : 12 Nov 2019 12:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top