Home > MP Election 2018 > टिकट नहीं मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता की बहू ने प्रदेश मंत्री पद से दिया इस्तीफा

टिकट नहीं मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता की बहू ने प्रदेश मंत्री पद से दिया इस्तीफा

टिकट नहीं मिलने से नाराज वरिष्ठ नेता की बहू ने प्रदेश मंत्री पद से दिया इस्तीफा
X

भोपाल/स्वदेश वेब डेस्क। मप्र भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करने के बाद से पार्टी में विरोध के सुर उठने लगे हैं । टिकट मिलने की आस लगाकर बैठे लोग अब पदों से इस्तीफा देकर अपना विरोध जता रहे है। प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह की बहू ने टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी अनुसूचित जनजाति महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल, पूर्व मंत्री स्व. जगन्नाथ सिंह की बहू राधा सिंह को पार्टी से विधानसभा चुनाव में चितरंगी से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी। लेकिन पार्टी ने चितरंगी से अमर सिंह को मैदान में उतारा गया है। अमर सिंह पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगन्नाथ सिंह के भाई हैं | पार्टी ने सिंगरौली से निवर्तमान विधायक रामलल्लू वैश्य और देवसर से पूर्व विधायक स्व. रामचरित्र के छोटे बेटे सुभाष चंद्र वर्मा को टिकट दिया है। टिकट के इस बंटवारे ने परिवार में कलह पैदा कर दिया है। पार्टी द्वारा उपेक्षा किए जाने पर आहत होकर राधा सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि पार्टी शीर्ष की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से उनके ससुर का असम्मान हुआ है। राधा सिंह के पति व स्व. जगन्नाथ सिंह के पुत्र जिला पंचायत उपाध्यक्ष रवींद्र सिंह भी पार्टी के निर्णय से खफा हैं। टिकट की घोषणा के बाद जहां अमर सिंह समर्थकों के साथ जनसंपर्क में निकल गए। वहीं दूसरी ओर उनके बड़े भाई स्व. जगन्नाथ सिंह के घर में सन्नाटा छाया रहा।

Updated : 4 Nov 2018 8:28 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top