Home > MP Election 2018 > जीत हुई दूसरे की

जीत हुई दूसरे की

विजय जुलूस निकल गया कांग्रेस का

जीत हुई दूसरे की
X

चुनाव डेस्क। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान बस्तर जिले के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में 1993 के विधानसभा चुनाव के समय मतगणना के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी घोषित करने के बाद समर्थकों ने धूमधाम से उनका विजयी जुलूस निकाल दिया, लेकिन बाद में जीत किसी दूसरे प्रत्याशी की हो गई। वार्ता के अनुसार, इस चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी धनसाय डेरा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मनीष कुंजाम के बीच कड़ी टक्कर थी। मतगणना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी धनसाय डेरा को 40 वोटों से विजयी घोषित किया गया। गाजे-बाजे के साथ कांग्रेस ने विजयी जुलूस निकाल लिया, लेकिन इसी दौरान मनीष कुंजाम ने जीत का अंतर कम होने के चलते पुन: मतगणना किये जाने की मांग की। तत्कालीन जिला निवार्चन अधिकारी प्रेम चंद मीणा ने बड़ी जद्दोजहद के बाद पुन: मतगणना की स्वीकृति दी। लगातार तीन बार पुन: मतगणना की गई और उसके बाद मनीष कुंजाम 25 वोटों से विजयी घोषित किए गए।

Updated : 1 Nov 2018 12:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top