Home > MP Election 2018 > ग्वालियर जिले की सभी विधानसभा के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर जिले की सभी विधानसभा के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

ग्वालियर जिले की सभी विधानसभा के लिये रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
X

ग्वालियर । विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होते ही जिला निर्वाचन कार्यालय ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने विधानसभा क्षेत्रवार रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रस्तावित कर दिए हैं।

इन्हें सौंपे दायित्व

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण - संयुक्त कलेक्टर नरोत्तम भार्गव (मोबा. 94251-34394) को रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। डिप्टी कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत (मोबा.94250-31804), अपर तहसीलदार ग्वालियर (मोबा.77470-05270) व नायब तहसीलदार सुश्री निशा भारद्वाज (मोबा.87707-81935) को इस विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर - अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव (मोबा. 94250-29531) रिटर्निंग अधिकारी का दायित्व निभायेंगे। यहाँ के सहाय रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर के के सिंह गौर (मोबा. 99775-22299), अपर तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी (मोबा.94254-90269) व नायब तहसीलदार धीरेन्द्र गुप्ता (मोबा.74158-10277) को दी गई है।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व - अपर कलेक्टर (विकास) शिवम वर्मा (मोबा. 88399-29081) यहाँ के रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर दिनेश चन्द्र शुक्ला (मोबा. 99776-43707), अपर तहसीलदार श्रीमती शिवानी पाण्डेय (मोबा. 97520-06778) व नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे (मोबा. 70001-88810) यहाँ के सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण - डिप्टी कलेक्‍टर चन्द्रभूषण प्रसाद (मोबा. 94251-17062) यहाँ के रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पुष्पा पुषाम (मोबा. 94253-09123), तहसीलदार आर एन खरे (मोबा. 87707-62151) व सहायक अधीक्षक भू अभिलेख शिरोमणि सिंह कुशवाह (मोबा. 90390-74457) सहायक रिटर्निंग अधिकारी का काम देखेंगे।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-भितरवार - भितरवार के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक चौहान (मोबा. 94250-31860) यहाँ के रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी तहसीलदार गुलाब सिंह बघेल (मोबा. 98938-23929), तहसीलदार घाटीगाँव सीताराम वर्मा (मोबा. 94257-91351) व तहसीलदार चीनौर कुलदीप दुबे (मोबा. 89649-73309) निभायेंगे।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) - डबरा की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती जयति सिंह (मोबा. 97656-14430) रिटर्निंग अधिकारी का काम देखेंगीं। डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा (मोबा. 94251-29303), तहसीलदार दीपक शुक्ला (मोबा. 94254-89840) व नायब तहसीलदार श्रीमती वंदना यादव (मोबा. 89650-26512) सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी निभायेंगीं।

Updated : 7 Oct 2018 9:32 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top