Home > MP Election 2018 > बैरसिया पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत

बैरसिया पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत

भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम शिल्पकार को 598 वोट से हराया

बैरसिया पार्षद उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत
X

भोपाल। राजधानी के बैरसिया नगर पालिका वार्ड नं 13 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भाग्यश्री चंचल खत्री ने जीत हासिल की है। उन्होने भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम शिल्पकार को 598 वोट से हराया। मतगणना में टोटल 1223 वोट में से 941 वोट डाले गए थे। भाग्यश्री चंचल खत्री को 767 वोट और राधेश्याम शिल्पकार को 169 वोट मिले। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बैरसिया आरएन श्रीवास्तव ने दिया विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र। नगर पालिका बैरसिया के वार्ड 13 के पार्षद पद की मतगणना में पार्षद पद को पाने के लिए मैदान में केवल दो ही प्रत्याशी उतरे थे। कांग्रेस की ओर से भाग्यश्री चंचल खत्री और भाजपा की ओर राधेश्याम शिल्पकार। मतगणने के बाद कांग्रेस प्रत्यासी को जीत की घोषणा की गयी।

3 अगस्त को हुआ था मतदान

बैरसिया नगर पालिका वार्ड में 3 अगस्त को उपचुनाव कराया गया था। जिसका परिणाम 7 अगस्त की सुबह घोषित किया गया। एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि 3 अगस्त को बैरसिया स्थित शासकीय माध्यमिक जवाहर स्कूल में वार्ड -13 के लिए मतदान हुआ था। इसमें 1223 में से 941 मतदाताओं ने मतदान किया था।

Updated : 8 Aug 2018 12:42 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top