बीरभूम से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द, IPS पद से इस्तीफा देकर राजनीति में की थी एंट्री

X
By - स्वदेश डेस्क |26 April 2024 2:04 PM IST
Reading Time: भाजपा ने अब बीरभूम सीट से देबतनु भट्टाचार्य को नया उम्मीदवार बनाया है।
बीरभूम। पश्चिम बंगाल की बीरभूम लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार देबाशीष धर का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार ने अपने नामांकन के साथ अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था। जिसके चलते चुनाव आयोग ने नामांकन रद्द करने की कार्रवाई की।
फिलहाल, बीजेपी ने बीरभूम सीट से देबतनु भट्टाचार्य को नया उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने नामांकन कर दिया है। देबाशीष धर ने हाल ही में आईपीएस अधिकारी पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद राजनीति में एंट्री ले ली थी।
Next Story
