Hair Care Tips: मानसून में हेयर फॉल की समस्या ना बन जाए परेशानी, तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत

मानसून में हेयर फॉल की समस्या ना बन जाए परेशानी, तो इन घरेलू नुस्खों से पाएं राहत
X
आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो बालों को टूटने से बचाती हैं।

Hair Fall Problem: अक्सर बारिश के मौसम में कई तरह के बदलाव देखने के लिए मिलते हैं इसमें ही सबसे अधिक है बालों का झड़ना एक बड़ी आम समस्या बन कर आता है। बारिश का पानी बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है क्योंकि इस पानी से हेयर फॉलिकल्स कमजोर हो जाते है और बाल बहुत ज्यादा झड़ने और टूटने भी लगते हैं।

बाल झड़ने की समस्या से निपटने के लिए भले ही कितना खानपान में बदलाव कर लिया जाए हल नहीं मिल पाता है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो बालों को टूटने से बचाती हैं।

मानसून में हेयर फॉल की समस्या से ऐसे पाएं निजात

आपको बताते चलें कि, हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।

प्याज का रस

बालों के लिए प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए। बताया जा रहा हैं कि, प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है जो बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्कैल्प में जमा बैक्टीरिया और डैंड्रफ को भी कम करने में मदद करते हैं।आप पहले प्याज को पीस लें फिर कपड़े में निचोड़कर इसका रस निकाल लें। अब कॉटन की मदद से इसे बालों की स्कैल्प पर लगाएं, इसे कम से कम आधे घंटे के लिए बालों पर लगाकर रखें फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें।

अंडे से बनाएं हेयर मास्क

आपको बताते चलें कि, बालों के लिए अंडे का इस्तेमाल सबसे बेस्ट होता है। यह खाने के साथ लगाने के काम करता है। इसके लिए आप अंडे को फेंट लें फिर इसमें दही और शहद को मिला लें। अब इस हेयर मास्क को बालों पर लगा लें. क्योंकि अंडे में प्रोटीन, विटामिन, फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व होते हैं जो बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं वहीं दही में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन की समस्या को कम करने में हेल्प करता है।

एलोवेरा का करें इस्तेमाल

आपको बताते चलें कि, बालों के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल आप कर सकते है। मानसून में बालों को मजबूत बनाने के लिए एलोवेरा बेस्ट होता हैं। एलोवेरा बालों को पोषण देने और हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाने में हेल्प करता है। एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर लगा सकते हैं इससे हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं और डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने में ये हेल्प करता है, आधे घंटे के लिए बालों पर लगाएं और शैंपू से बाल को धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Tags

Next Story