बसंत पंचमी पर पहने पीले रंग के ये सूट, देंगे पूजा में ग्लैमरस लुक

इस साल बसंत पंचमी 23 जनवरी को मनाई जाएगी। इस दिन पीला रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है। लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा कि कौन सा सूट पहने, जो सबके सामने एक स्पेशल लुक क्रिएट करें। आइए हम आपको बताते हैं।
हिना खान पीले रंग के सूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके सूट में लाल रंग के फ्लोरल प्रिंट की डिटेल है, साथ ही मैचिंग फ्लेयर पैंट और ऑरेंज शेड का दुपट्टा उनके लुक को पूरी तरह कंप्लीट कर रहा है। चहरे को चार चांद लगाने के लिए उन्होंने हल्का सा मेकअप और साथ ही ज्वेलरी पहनी हुई है, जो उनके आउटफिट को स्पेशल लुक दे रहें है।
रासा थडानी का ट्रेडिशनल येलो लुक भी काफी प्यारा और सिंपल है। उन्होंने स्ट्रैप वाला कुर्ता पहना है, जो मैचिंग शरारा के साथ बेहद सोबर और क्लासी लुक देता है। पीले रंग का दुपट्टा और ब्लैक चूड़ियां उनके लुक को परफेक्ट बनाती हैं।
अगर आप थोड़ा एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं, तो दीपिका पादुकोण का येलो सूट ऑप्शन अच्छा रहेगा। उन्होंने सीक्वेंस वाले लॉन्ग सूट के साथ चूड़ीदार पजामी और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है। स्लीक बन के साथ उनका लुक काफी स्टाइलिश और परफेक्ट दिखाई दे रहा है।
हिना खान का एक और सूट ऑप्शन बसंत पंचमी के लिए बढ़िया है। इसमें ए-लाइन कुर्ता के साथ फ्लेयर पैंट और कटवर्क वाला दुपट्टा शामिल है। मस्टर्ड येलो कलर इसे एलिगेंट और क्लासी बनाता है।
खुशी कपूर ने सिल्क फैब्रिक के पीले अनारकली सूट में सिंपल और सोबर लुक दिखाया है। साइड चोटी के साथ उनका यह लुक पूजा के लिए परफेक्ट है।
सारा अली खान का अनारकली सूट भी एक बेहतरीन विकल्प है। सिंपल कॉटन फैब्रिक के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा उनके लुक को रिच और स्टाइलिश बनाता है। बसंत पंचमी के लिए सारा का यह सूट शानदार ऑप्शन है।
इस बसंत पंचमी आप भी हो जाए तैयार। खुद को सभी के सामने स्पेशल दिखाने के लिए बस अच्छा सा ऑउटफिट पहने। साथ ही मेकअप का भी ध्यान रखें और उसी हिसाब से जेवेलरी पहनें।
