Skin Care News: मानसून में स्किन को मॉइस्चराइज करते समय न करें ये गलतियां, हो सकती है बड़ी समस्या

Skin Care News: मानसून भले ही गर्मी से राहत लेकर आता हो लेकिन यह मौसम हमारी त्वचा के लिए कई तरह की परेशानियां भी खड़ी कर देता है। बारिश के समय हवा में नमी यानी ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा होती है। जिसकी वजह से पसीना, चिपचिपाहट और स्किन से जुड़ी कई समस्या होती हैं। ऐसे में स्किन को मॉइस्चराइज करना जरूरी तो है, लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो फायदा की जगह नुकसान हो सकता है।अक्सर बारिश के मौसम में कई लोग यह सोचकर मॉइस्चराइजर लगाना छोड़ देते हैं कि स्किन तो पहले से ही ऑयली और चिपचिपी हो रही है। लेकिन यह सोच गलत है। स्किन चाहे ऑयली हो या ड्राय, उसे हाइड्रेट रखना जरूरी है।
हैवी मॉइस्चराइजर से बचें
इस मौसम में हैवी क्रीम या ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन ज्यादा चिपचिपी हो सकती है। इसकी जगह लाइटवेट या जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें जो न सिर्फ स्किन को हाइड्रेट रखे बल्कि पोर्स को ब्लॉक भी न करे।
स्किन टाइप का ध्यान न रखना
हर किसी की स्किन अलग होती है किसी की ड्राय, किसी की ऑयली और किसी की सेंसिटिव। ऐसे में मॉइस्चराइजर भी आपकी स्किन के हिसाब से होना चाहिए। गलत प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से एक्ने, जलन या खुजली की शिकायत बढ़ सकती है।
मॉइस्चराइजर लगाने से पहले चेहरा साफ न करना
यह एक आम गलती है जो लोग रोज करते हैं। अगर आपने चेहरे को ठीक से साफ नहीं किया और सीधे मॉइस्चराइजर लगा लिया, तो स्किन पर मौजूद गंदगी और पसीना पोर्स को ब्लॉक कर सकता है, जिससे पिंपल्स निकल सकते हैं। इसलिए पहले चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से साफ करें और फिर मॉइस्चराइजर लगाएं।