सर्दियों में स्टाइल और गर्माहट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानिए ट्रेंडिंग विंटर ड्रेसेज़

सर्दियों का मौसम आते ही लड़कियों के सामने सबसे बड़ी दुविधा यही होती है कि ऐसा क्या पहना जाए, जिससे ठंड से भी बचाव हो और स्टाइल में भी कोई समझौता न करना पड़े। भारी कपड़ों के कारण लुक बिगड़ने की चिंता आम है, लेकिन फैशन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सही आउटफिट और लेयरिंग से सर्दियों में भी स्टाइलिश दिखना बिल्कुल आसान है।
लॉन्ग जैकेट से पाएं क्लासिक लुक
अगर आप सर्दियों में क्लासिक और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो लॉन्ग जैकेट एक बेहतरीन विकल्प है। यह न सिर्फ शरीर को पूरी तरह ढककर गर्माहट देती है, बल्कि आपके ओवरऑल लुक को भी शार्प बनाती है। लॉन्ग जैकेट को लेगिंग्स या स्किनी जींस के साथ पेयर किया जा सकता है। यह ऑफिस से लेकर कैजुअल आउटिंग तक हर मौके के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
स्लिम दिखने के लिए लॉन्ग स्टेटमेंट कोट
ठंड में कपड़ो की कई लेयर पहनने के कारण मोटा दिखने की चिंता रहती है। ऐसे में लॉन्ग स्टेटमेंट कोट आपकी समस्या का समाधान हो सकता है। यह कोट बॉडी को स्ट्रक्चर देता है, जिससे आप स्लिम और स्टाइलिश नजर आती हैं। इसे शॉर्ट ड्रेस या फिटेड पैंट के साथ पहनने पर लुक और भी आकर्षक हो जाता है।
पेस्टल कोट और जींस का ट्रेंड
फैशन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्दी पेस्टल शेड्स काफी ट्रेंड में हैं। हल्के रंगों का कोट आपकी वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। इसे एंकल लेंथ जींस और हील वाले बूट्स के साथ पहनकर आप फॉर्मल मीटिंग से लेकर डिनर डेट तक आसानी से जा सकती हैं।
लेदर जैकेट और स्कर्ट का स्टाइल
फैशन ट्रेंड्स की बात करें तो लेदर जैकेट हमेशा सदाबहार विकल्प रही है। सर्दियों में इसे जींस या स्कर्ट के साथ पहना जा सकता है। बॉडीकॉन ड्रेस या स्कर्ट के साथ लॉन्ग बूट्स पहनने से लुक और भी पावरफुल बनता है। वहीं स्ट्रेट जींस के साथ हील्स या नॉर्मल शूज भी अच्छे लगते हैं।
शॉर्ट ड्रेस के साथ डेनिम जैकेट
अगर आप सर्दियों में भी शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो डेनिम जैकेट के साथ लेयरिंग सबसे सही तरीका है। डेनिम जैकेट न सिर्फ गर्माहट देती है, बल्कि आउटफिट को बैलेंस भी करती है। फ्रॉक स्टाइल लंबी ड्रेस के साथ भी डेनिम जैकेट शानदार लगती है। ध्यान रखें कि जैकेट का शेड आपकी ड्रेस से मेल खाता हो।
