Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > हेल्थ टिप्स > धूप में स्कीन का रखें ऐसे ख्याल, पढ़े पूरी खबर

धूप में स्कीन का रखें ऐसे ख्याल, पढ़े पूरी खबर

धूप में स्कीन का रखें ऐसे ख्याल, पढ़े पूरी खबर
X

इंटरनेट डेस्क। अगर आपको धूप में बार-बार किसी न किसी काम से बाहर निकलना पड़ता है और इसी वजह से आपकी त्वचा सनबर्न से प्रभावित हो रही है तो आपको कुछ खास पैक अपनी स्कीन पर लगाने की आवश्यकता है। इन पैक्स को लगाने से सूरज की तेज किरणों का असर शरीर पर नहीं होता है और गर्मी से राहत भी मिलती है। आइए जानते हैं इन खास पैक्स के बारे में

-एलोवेरा में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपनी स्किन पर लगा लें। करीब 15 मिनट रहने के बाद स्किन को ठंडे पानी से धो लें और इसके बाद बाहर निकलें। इससे आपके शरीर पर तेज धूप का असर नहीं होगा।

-चंदन पाउडर ठंडक प्रदान करता है और गर्मी के दिनों में अगर इसे गुलाबजल में मिलाकर स्किन पर लगाया जाए तो इससे स्किन पर सनबर्न का प्रभाव नहीं पड़ता है।

-तरबूज में थोड़ा सा दही मिलाकर इसे अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें और इसे अपने शरीर पर लगाएं। इसे करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद ठंडे पानी से स्किन को धो लें। इससे शरीर में ठंडक रहती है और तेज गर्मी में निकलने पर शरीर में जलन भी नहीं होती है।


Updated : 5 May 2019 6:02 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top