Home > हेल्थ/लाइफ स्टाइल > हेल्थ टिप्स > बारिश के मौसम में कैसे रखे बालों का खयाल

बारिश के मौसम में कैसे रखे बालों का खयाल

बारिश के मौसम में कैसे रखे बालों का खयाल
X

लाइफस्टाइल डेस्क। मानसून न सिर्फ चेहरे पर मुस्कान लाता है, बल्कि बालों से जुड़ी कुछ समस्याएं भी लेकर आता है। बारिश के मौसम में चिपचिपे बालों की हालत खराब हो जाती है। ऐसे में अगर उन्‍हें उचित देखभाल और पोषण न मिले तो वे टूट भी सकते हैं। जानिए कैसे इस मौसम में रखें अपने बालों का खयाल।

-रूखे बालों के लिए माइल्ड क्रीमयुक्त शैंपू के साथ माइल्ड कंडिशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सिर की त्वचा और फॉलिकल्स को हाइड्रेट रखेगा और बालों को नर्म व चमकदार बनाएगा।

-इस मौसम में बालों को थोड़ी धूप दिखानी भी जरूरी होती है क्योंकि उमस से स्कैल्प पर फंगस जमा हो जाता है बालों को धूप दिखाने से ये फंगस दूर हो जाता है |

-मानसून में बालों की देखभाल के लिए बहुत ज़्यादा फेशन के लिए प्रयोग किये जाने वाले प्रोडक्ट्स से दूर ही रहे, क्योंकि नमी बढ़ने के कारण वो आपके बालों को और भी चिपचिपा बना देंगे |

-ध्या‍न रखें स्वस्थ बालों के लिए उनपर समय पर आयलिंग करना व सफाई रखना बहुत आवश्य्क है।

-हर 15 दिन बाद बालों को पोषण देने के लिए हेयर मास्क जरूर लगाएं। अलग-अलग टैक्शचर के बालों में अलग-अलग तरह का हेयर मास्क फायदेमंद होता है |

Updated : 6 Sep 2018 8:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top