Home > Lead Story > प. बंगाल में चौथे चरण के दौरान हिंसा, 4 लोगों की मौत

प. बंगाल में चौथे चरण के दौरान हिंसा, 4 लोगों की मौत

प. बंगाल में चौथे चरण के दौरान हिंसा, 4 लोगों की मौत
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान की शुरुआत हिंसा के साथ हुई है। उत्तर बंगाल के दो जिले अलीपुरद्वार और कूचबिहार तथा दक्षिण बंगाल के हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना से हिंसा की खबरें सामने आई है।कूचबिहार में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई।इसी बीच आरोप है कि हालात को संभालने पहुंची सेंट्रल फोर्स की टीम को भी घेरकर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उस पर हमला करने की कोशिश की थी। इसी दौरान केंद्रीय बल को मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी।

सीतलकुची में जोड़ा पाटकी में 226 नंबर मतदान केंद्र के बाहर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। चुनाव आयोग ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और चुनाव पर्यवेक्षकों को मौके पर रवाना किया गया है। किस वजह से गोली चली, उसकी जांच चल रही है। उल्लेखनीय है कि सीतलकुची के ही पागलाबारी इलाके में 18 साल के आनंद बर्मन नाम के पहली बार वोट देने वाले मतदाता की आज ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top