Social Media War: कौन है स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु? पहलगाम हमले को लेकर आखिर क्या बोल गए

कौन है स्टैंडअप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु? पहलगाम हमले को लेकर आखिर क्या बोल गए
X
सोशल मीडिया पर हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन अभिषेक अभिमन्यु ट्रोल हो गए है। इसके बाद उन्हें अपना x अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ा।

Abhishek upmanyu: जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले को लेकर जहां पर देश भर में बवाल मचा हुआ है वहीं पर कई बयान भी इस हमले से जुड़े सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में स्टैंड अप कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ट्रोल हो गए है। इसके बाद उन्हें अपना x अकाउंट डीएक्टिवेट करना पड़ा।

जानिए क्या हैं पूरा मामला

इस मामले की बात करें तो, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले को लेकर जंग छिड़ी हुई है जहां पर कोई ना कोई इस हमले को लेकर पाकिस्तान को कोस रहे हैं। इसी बीच एक पाकिस्तानी शख्स ने भारत को लेकर एक भद्दा कमेंट किया।पाकिस्तान के एक सोशल मीडिया यूजर @lilmisskhawaja ने लिखा, “ज़ीरो क्लास, गालियां कॉमेडी के बराबर नहीं होती हैं. पूरी दुनिया आपके देश को बलात्कारियों के केंद्र के रूप में देखती है और ये सही भी है. औसत भारतीय के अनुसार यह ‘मजेदार’ है. आप सभी वेस्ट में जिस नस्लवाद का सामना कर रहे हैं, उसके हकदार हैं।” दरअसल यह बात इंटरनेट पर्सनेलिटी अभिजीत अय्यर मित्रा ने सीमा पार की महिलाओं के लिए एक अपमानजनक नोट एक्स पर रीपोस्ट किया तो पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट किया।

लोगों को नागवार गुजरा अभिषेक का रवैया

इसके बाद बात यहां नहीं थमी और पोस्ट के नीचे अभिषेक ने कमेंट किया yup’, यानी उन्होंने इस कमेंट को सपोर्ट किया था। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉमेडियन अभिमन्यु को ही ट्रोल कर दिया। अभिषेक की तरफ से इस बात का कोई जवाब नहीं आया. बल्कि, उन्होंने अपना एक्स अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया।

Tags

Next Story