- जिम्मेदारों की खींचतान से परेशान हो रहे लोग, कमलाराजा अस्पताल में फिर बंद हुई लिफ्ट
- ग्वालियर में ईवीएम में कैद हुआ 823 प्रत्याशियों का भाग्य, 17 को होगा फैसला
- उत्तर प्रदेश बनेगा 13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य, सात पर तेजी से चल रहा काम
- घर-घर नहीं पहुंची पर्ची, पति को पत्नी से किया दूर, कर संग्रहकों की करतूत से गिरा मतदान प्रतिशत
- ईडी के सामने पेश हुए आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई पूछताछ
- लोकल से ग्लोबल बनता यूपी का ओडीओपी, त्योहारों पर स्थानीय उत्पाद देने की मजबूत हो रही परंपरा
- मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, राजग बना सकता है उपराष्ट्रपति उम्मीदवार
- सिलीगुड़ी-काठमांडू रूट पर अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुरू, सप्ताह में तीन दिन होगी यात्रा
- अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू, जम्मू से रवाना नहीं हुआ नया जत्था
- ट्रेन के कोचों में बढ़ी गंदगी, 10 दिन में मिली 48 शिकायतें

पश्चिम बंगाल : नंदीग्राम में मतदान केंद्र पर हंगामा, ममता बनर्जी ने कब्जा किया
X
कोलकाता। प. बंगाल में दूसरे चरण के लिए 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। इसी बीच प. बंगाल की हॉट सीट नंदीग्राम पर एक मतदान केंद्र पर जमकर हंगामा हो रहा है। यहां तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोयाल के एक स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में जाकर बैठ गई हैं जिसके बाद वहां हंगामा बढ़ने लगा है। तृणमूल कार्यकर्ताओं का आरोप है की उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है।
ममता की मौजूदगी में पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आम मतदाताओं को वोट देने से रोक दिया है। यह अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है और बड़ी संख्या में इस समुदाय के लोग घरों से निकलकर मतदाताओं को डरा धमका रहे हैं। इसके अलावा सर पर दुपट्टा डालकर मुस्लिम पहनावे की तरह रूपरेखा बनाकर ममता बनर्जी ने वहां हंगामा कर रहे लोगों को बाहरी तत्व करार देना शुरू किया है। वहां के लोकल मतदाता जो नेशनल चैनलों के साथ हिंदी में बात कर रहे हैं उन्हें ममता बाहर का बता रही हैं और कह रहे हैं कि ये सारे लोग यहां हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ममता ने सैनिकों को गुंडा बताया -
खास बात यह है कि मतदान केंद्र के अंदर बैठकर वह मीडिया से बात कर रही हैं और सेंट्रल फोर्स के जवानों पर लोगों को डराने धमकाने का आरोप लगा रही हैं। चुनावी ड्यूटी में तैनात किए गए अर्ध सैनिक बलों के जवानों को ममता ने गुंडा कहां है और आरोप लगा रही हैं कि जवान लोग मतदाताओं को मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करने दे रहे हैं। चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हैं ममता बनर्जी ने कहा कि जितनी भी शिकायतें की गई उसमें से किसी पर भी आयोग ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है।
भाजपा ने शिकायत की दी चेतावनी -
इधर, भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी के इस बर्ताव को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करने की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और लीगल सेल के सदस्य प्रताप बनर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी के इस बर्ताव के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी कोशिश कर रही हैं कि वहां बैठकर हिंदू मुस्लिम समुदाय के बीच दंगा भड़का दें और सेंट्रल फोर्स पर हमला करवा दें। वह जानती हैं कि हार गई हैं इसीलिए हताशा में इस तरह का बर्ताव कर रही हैं। हम चुनाव आयोग से जल्द से जल्द इस पर कदम उठाने की अपील करते हैं।