Home > Lead Story > आतंक समर्थक देशों के विरुद्ध विश्व समुदाय को एकजुट होना चाहिए : उपराष्ट्रपति

आतंक समर्थक देशों के विरुद्ध विश्व समुदाय को एकजुट होना चाहिए : उपराष्ट्रपति

आतंक समर्थक देशों के विरुद्ध विश्व समुदाय को एकजुट होना चाहिए : उपराष्ट्रपति
X

नईदिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार को संसद हमले की 19वीं बरसी पर शहीदों को नमन करते हुए आतंक समर्थक देशों के विरुद्ध विश्व समुदाय के एकजुट होने का आह्वान किया।

उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले से हमारे लोकतंत्र के मंदिर की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को शत-शत नमन। उन्होंने कहा ये दिन याद दिलाता है कि आतंकवाद लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। आतंक समर्थक देशों के विरुद्ध विश्व समुदाय को एकजुट होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर 2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने आतंकी हमला किया था। इस हमले में दिल्ली पुलिस तथा संसद के सुरक्षाकर्मी और एक माली सहित 9 लोग शहीद हुए थे। सुरक्षाकर्मियों ने बहादुरी और सूझबूझ का परिचय देते हुए पांचों आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।

Updated : 12 Oct 2021 11:08 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top